रहाणे मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल से बाहर

Ajinkya Rahane
ANI Photo.

केकेआर ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई एक आधिकारिक घोषणा में बताया, ‘‘ अजिंक्य रहाणे हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2022 के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गये हैं। हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। केकेआर को आपकी कमी खलेगी।’

मुंबई|  कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे मांसपेशियों (हैमस्ट्रिंग) में खिंचाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए सत्र से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केकेआर ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई एक आधिकारिक घोषणा में बताया, ‘‘ अजिंक्य रहाणे हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2022 के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गये हैं। हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। केकेआर को आपकी कमी खलेगी।’’

रहाणे का स्कैन कराया गया था, जिससे पता चला कि उनकी मांसपेशियों में चोट है।टीम के द्वारा पोस्ट किये गये एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने टीम के साथ मैदान के बाहर और अंदर अपने समय का लुत्फ उठाया। मैंने यहां एक क्रिकेटर के रूप में काफी कुछ सीखा। मैं निश्चित रूप से अगले साल और मजबूत होकर वापस आऊंगा। मुझे यकीन है कि हम अगले मैच में एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद है कि केकेआर प्ले-ऑफ में पहुंचेगी।’’

केकेआर 13 मैचों में छह जीत से 12 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है।

टीम अपने अगले मैच में अगर लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़े अंतर से हराने में सफल रहती है तब भी उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अन्य मैचों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़