IND Vs PAK : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दिनेश कार्तिक को मिली प्लेइंग-11 में जगह, आवेश खान भी शामिल

Rohit Sharma
ANI Image

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान को मौका दिया गया है। टीम काफी ज्यादा संतुलित दिखाई दे रही है।

दुबई। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान को मौका दिया गया है। टीम काफी ज्यादा संतुलित दिखाई दे रही है। रोहित शर्मा ने विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 में शामिल किया है।

इसे भी पढ़ें: 'अच्छे फॉर्म में दिख रहे कोहली', महामुकाबले से पहले बोले रोहित शर्मा, प्लेइंग-11 चुनना आसान काम नहीं 

जगह बनाने में चूक गए ऋषभ

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि टॉस इतना महत्वपूर्ण है, हम यहां सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत की भूमिका निभाने के बीच हमें एक कठिन निर्णय लेना पड़ा। ऋषभ पंत चूक गए और आवेश खान को हमने तीसरे सीमर के रूप में टीम में शामिल किया है।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच है, लेकिन क्रिकेटर होने के नाते हम उस पक्ष के बारे में नहीं सोचना चाहते जिसके खिलाफ हम खेल रहे हैं, हम सिर्फ एक इकाई के रूप में सुधार करते रहना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: हैट्रिक मारने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, PAK के खिलाफ पलड़ा भारी, ये हो सकती है प्लेइंग-11 

प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़