Babar Azam एक बार फिर बन सकते हैं पाकिस्तान के कप्तान, PCB को अब नहीं है इन दो खिलाड़ियों पर भरोसा

babar Azam
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 27 2024 2:39PM

PCB एक बार फिर बाबर आजम को कप्तानी सौंप सकती है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का शाहीन अफरीदी और शान मसूद के ऊपर से भरोसा उठ गया है। बता दें कि, बाबर ने पिछले साल भारत में संपन्न वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाक टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का शाहीन अफरीदी और शान मसूद से भरोसा उठ गया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर बाबर आजम को कप्तानी सौंप सकती है। दरअसल, बाबर ने पिछले साल भारत में संपन्न वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाक टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। 

वहीं बाबर के इस्तीफा देने के बाद मसूद को जहां टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया तो वहीं शाहीन को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। पीसीबी थिंक टैंक के सूत्रों ने कहा कि बोर्ड इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि कोई व्यावहारिक विकल्प उपलब्ध नहीं होने के कारण बाबर फिर से टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं।

 साथ ही एक सूत्र ने बताया कि, मजेदार बात यह है कि ऐसा प्रतीत होता है कि बोर्ड के अध्यक्ष में बदलाव के साथ ही पदाधिकारियों ने टेस्ट और टी20 प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने की शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी की क्षमता पर भरोसा खो दिया है।

  सूत्र ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि बाबर अब कुछ तेवर दिखा रहे हैं। सूत्र ने आगे कहा कि, बाबर से यह पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या वह फिर से कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं और उन्होंने कुछ आशंकाएं जताई हैं। जाहिर है कि वह बोर्ड अध्यक्ष से कुछ आश्वासन चाहते हैं।

 बता दें कि, जका अशरफ जब पीसीबी अध्यक्ष थे तो विश्व कप के तुरंत बाद बाबर को सफेद गेंद के प्रारूप के कप्तान के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम के कप्तान का पद भी छोड़ने का विकल्प चुना। बाबर 2020 से सभी प्रारूपों में टीम के कप्तान थे लेकिन एशिया कप और विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़