बाबर ने कहा कि कोहली ने अपने कौशल का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है
उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली ने आज अपने कौशल का उत्कृष्ट नमूना पेश किया। यह करीबी मुकाबला था और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।’
अक्सर बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जाती है और इसमें कोई संदेह नहीं कि दोनों ही क्रिकेट जगत के अग्रणी बल्लेबाज हैं। लेकिन रविवार को पाकिस्तानी कप्तान भी कोहली से खौफ खा गए, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को टी20 विश्व कप में यादगार जीत दिलाई। कोहली की पारी ने ही दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। बाबर ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा,‘‘ हमारे गेंदबाजों ने पहले 10 ओवरों में बेजोड़ प्रदर्शन किया। विराट और हार्दिक ने जिस तरह से मैच का अंत किया श्रेय उन्हें जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली ने आज अपने कौशल का उत्कृष्ट नमूना पेश किया। यह करीबी मुकाबला था और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।’’ पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,‘‘ पाकिस्तान बनाम भारत मैच में हमेशा अतिरिक्त दबाव होता है और आप जितनी जल्दी इस से बाहर निकलते हैं उतना बेहतर होता है। इसलिए तो वह बड़ा खिलाड़ी है। उस पर दबाव था लेकिन उसने इससे उबर कर पारी को संवारा। उन्होंने जिस तरह से साझेदारी निभाई वह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।’’
उन्होंने कहा,‘‘ इस पारी से उनका काफी आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप जब इस तरह के मैचों में जीत दर्ज करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है।’’ बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को 20वां ओवर देने के बारे में बाबर ने कहा,‘‘ जब कोहली और पंड्या साझेदारी निभा रहे थे तो हमें विकेट की तलाश थी और मुझे लगा ऐसे मे दबाव बनाने के लिए अपने मुख्य गेंदबाज को गेंद सौंपनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन हमारी यह रणनीति नहीं चल पाई जैसा कि हमने सोचा था। नवाज इससे सबक लेगा और जब वह अगली बार इस तरह की परिस्थिति का सामना करेगा तो उसे पता होगा उसे क्या करना है।
अन्य न्यूज़