T20 World Cup 2024: 'इतनी जल्दी गेंद नहीं होती रिवर्स स्विंग…', इंजमाम-उल-हक ने टीम इंडिया पर लगाया बड़ा आरोप

cricket
ANI
अंकित सिंह । Jun 26 2024 12:51PM

इंजमाम ने न्यूज 24 पाकिस्तान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की समीक्षा के दौरान ये बात कही। जिस पर पैनल के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक भी सहमत हुए। उन्होंने कहा कि 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह को रिवर्स स्विंग मिल रही थी। अंपायरों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि गेंद 15वें ओवर से ही रिवर्स स्विंग करने लगी थी, जिसका मतलब था कि 12वें-13वें ओवर तक गेंद तैयार हो रही थी।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने मौजूदा आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल सुपर 8 मुकाबले के बाद भारतीय टीम पर गंभीर आरोप लगाए। इंजमाम ने आरोप लगाया कि पारी के 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग के लिए 'गेंद बनाई गई' थी, जिसे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका था। अर्शदीप, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है, प्रतियोगिता में पहले ही 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और अग्रणी विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद झूमा तालिबान, विदेश मंत्री ने राशिद खान को दी बधाई; देखें VIDEO

इंजमाम ने न्यूज 24 पाकिस्तान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की समीक्षा के दौरान ये बात कही। जिस पर पैनल के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक भी सहमत हुए। उन्होंने कहा कि 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह को रिवर्स स्विंग मिल रही थी। अंपायरों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि गेंद 15वें ओवर से ही रिवर्स स्विंग करने लगी थी, जिसका मतलब था कि 12वें-13वें ओवर तक गेंद तैयार हो रही थी। उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर ये पाकिस्तान ने किया होता तो हंगामा मच जाता। हम जानते हैं कि रिवर्स स्विंग क्या है। और अगर अर्शदीप जैसे किसी को 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग मिल रही है, तो इसका मतलब है कि गेंद पर कुछ गंभीर काम किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश पर अफगानिस्तान की जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेविड वार्नर का सफर खत्म

मलिक ने स्पष्ट रूप से गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से कह रहे थे कि अगर उनके हाथ में कुछ है तो नजदीकी क्षेत्ररक्षकों को देखते रहें। इंजमाम ने कहा कि उन्हें भी यही बात समझ में आती अगर जसप्रित बुमरा को उनके एक्शन के कारण इतनी स्विंग मिल रही होती लेकिन अर्शदीप को नहीं। इससे पहले टूर्नामेंट में, दक्षिण अफ्रीका-यूएसए के पूर्व क्रिकेटर रस्टी थेरॉन ने सह-मेजबानों के खिलाफ खेल के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट क्रिकेट और हारिस राउफ पर बेईमानी का आरोप लगाया था, जिसमें वे हार गए थे और अंततः ग्रुप चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़