रहाणे ने कहा कि प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर सकता है राजस्थान

Batsmen Need to Take More Responsibility, Says Ajinkya Rahane
[email protected] । May 16 2018 5:52PM

राजस्थान रायल्स अगर-मगर के गहरे भंवर में फंस चुका है लेकिन उसके कप्तान अंजिक्य रहाणे को विश्वास है कि उनकी टीम अब भी इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर सकती है।

कोलकाता। राजस्थान रायल्स अगर-मगर के गहरे भंवर में फंस चुका है लेकिन उसके कप्तान अंजिक्य रहाणे को विश्वास है कि उनकी टीम अब भी इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर सकती है। राजस्थान की टीम मंगलवार के महत्वपूर्ण मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से छह विकेट से हार गयी थी। राजस्थान के अब 13 मैचों में 12 अंक हैं और वह 19 मई को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ेगा जो दोनों टीमों के लिये महत्वपूर्ण मैच होगा।

रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें अब भी खुद पर विश्वास है। क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। यह दिलचस्प खेल है। हमें अपनी गलतियों से सबक लेना होगा। हम अपनी बल्लेबाजी को लेकर बहुत सकारात्मक थे लेकिन हमें एक टीम के रूप में सीखना होगा।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि इस सत्र में उनकी टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पायी तथा जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी से अच्छी शुरूआत मिलने के बाद टीम को 175 से 180 रन बनाने चाहिए थे। रहाणे ने कहा, ‘‘राहुल त्रिपाठी और जोस बटलर से शानदार शुरूआत मिलने के बाद हम कोई साझेदारी नहीं निभा पाये। हम इसलिए हारे क्योंकि हम अच्छी भागीदारी नहीं निभा पाये। हमें लगता है कि 175 से 180 का स्कोर इस पिच पर बराबरी का स्कोर होता।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़