बीसीसीआई का बड़ा फैसला, कोरोना के कहर के बीच स्थगित हुआ आईपीएल

IPL
अंकित सिंह । May 4 2021 1:23PM

कई टीम खेलने के लिए तैयार नहीं हो रही है। खिलाड़ियों में डर है। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से आईपीएल को इस सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल को इस सत्र के लिए स्थगित किया जा रहा है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच आईपीएल से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। आईपीएल को इस सत्र के लिए स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि कल कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद से लगातार कई और टीमों के खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं।

कई टीम खेलने के लिए तैयार नहीं हो रही है। खिलाड़ियों में डर है। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से आईपीएल को इस सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल को इस सत्र के लिए स्थगित किया जा रहा है। 

कोविड के खिलाफ लड़ाई में फ्रेंचाइजी और हितधारक एकजुट, आईपीएल निलंबन का समर्थन किया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी और हितधारकों ने मंगलवार को टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले की सराहना की और जोर देते हुए कहा कि देश जब कोविड-19 के अभूतपूर्व संकट से जूझ रहा है तो क्रिकेट इंतजार कर सकता है। पिछले कुछ दिनों में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच कोविड-19 के कई मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई को आईपीएल को स्थगित करने को बाध्य होना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने बयान में कहा, ‘‘इस सब में हम सभी एकजुट हैं। विवो आईपीएल 2021 में सभी की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और हम टूर्नामेंट को स्थगित करने के बीसीसीआई के फैसले का समर्थन करते हैं।’’ फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बीसीसीआई के साथ सलाह मशविरे से काम करके सुनिश्चित करेाग कि सभी सुरक्षित घर वापस लौटें।’’ पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिए बीसीसीआई की सराहना की। अजहरूद्दीन ने लिखा, ‘‘भारत में कोविड संकट और खिलाड़ियों के पॉजिटिव नतीजों को देखते हुए बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद ने आईपीएल को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का सही फैसला किया है।’’ 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और अब कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे केविन पीटरसन ने कहा कि भारत को संघर्ष करते हुए देखना दिल तोड़ने वाला है। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत- ऐसे देश को संघर्ष करते हुए देखना दिल तोड़ने वाला है जिससे मैं इतना प्यार करता हूं। आप इससे उबर जाओगे। आप इससे मजबूत बनकर उभरोगे। इस संकट के समय में भी आपकी दयालुपन और उदारता की अनदेखी नहीं होगी।’’ आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य मेंटर डेविड हसी ने ट्विटर के जरिए कहा कि वह टूट चुके हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने संक्रमित लोगों के जल्द उबरने की कामना की। स्टेन ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड किसी की परवाह नहीं करता। यह किसी को पसंद नहीं करता। बीमार जल्द इससे उबरें और उम्मीद करता हूं कि बाकी लोग भी सुरक्षित घर लौटें और स्वस्थ रहें।’’ आईपीएल का संचालन सुचारू रूप से हो रहा था लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उसका मैच स्थगित करना पड़ा। उसी दिन चेन्नई सुपरकिंग्स के तीन गैर खिलाड़ी सदस्य गेंदबाजी कोच एल बालाजी, सीईओ काशी विश्वनाथन और एक बस क्लीनर पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा भी इस वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद बीसीसीआई ने तुरंत प्रभाव से टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया। सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, ‘‘इस मौके पर हम सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों, राज्य संघों, खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और प्रायोजकों का समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हम जल्द ही एक बार फिर गरजेंगे।’’ 

गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स ने घोषणा की कि वे अपने सभी सदस्यों की सुरक्षित वापसी के लिए बीसीसीआई के साथ काम करेंगे। मुंबई इंडियन्स ने ट्वीट किया, ‘‘विवो आईपीएल 2021 के निलंबन के साथ मुंबई इंडियन्स बीसीसीआई और संबंधित अधिकारियों के साथ काम करेगा जिससे कि फ्रेंचाइजी के प्रत्येक सदस्य की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके। ’’ पंजाब किंग्स ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब किंग्स बीसीसीआई और अन्य अधिकारियों के साथ काम करेगा जिससे कि टीम के सभी सदस्यों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित हो।’’ सनराइजर्स ने भी स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक साथ मिलकर हम स्थिति से लड़ेंगे और सुरक्षित तथा मजबूत बनकर उभरेंगे।’’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने भी सभी से जरूरी एहतियात बरतने की अपील की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़