संजू सैमसन ने की ईशान-अय्यर जैसी गलती, BCCI नहीं करेगा माफ! भुगतना पड़ेगा अंजाम

Sanju Samson
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 17 2025 1:39PM

संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले केरल टीम के प्रैक्टिस कैम्प को जॉइन करने में अनुपलब्धता व्यक्त की थी। इसके चलते उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में नहीं सेलेक्ट किया गया था।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले महीने 19 फरवरी को होना है। इसके लिए सभी 8 टीमों में से 6 टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वहीं कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम का ऐलान 19 जनवरी को किया जा सकता है। टीम सेलेक्शन से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।  दरअसल, संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखा जा सकता है। साथ ही उनपर बीसीसीआई एक्शन भी ले सकता है। बता दें कि, संजू का केरल क्रिकेट संघ के साथ कथित तौर पर विवाद हो गया था। 

बता दें कि, संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले केरल टीम के प्रैक्टिस कैम्प को जॉइन करने में अनुपलब्धता व्यक्त की थी। इसके चलते उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में नहीं सेलेक्ट किया गया था। केसीए सचिव विनोद एस कुमार ने कहा था कि एसोसिएशन नहीं चाहता कि सैमसन की उपलब्धता पर अनिश्चितता के कारण कोई युवा अपनी जगह खो दे। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के टॉप अधिकारी और चयनकर्ता सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर रहने के फैसले से खुश नहीं है। बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर कहा कि टीम इंडिया में सेलेक्शन का आधार घरेलू क्रिकेट रहेगा। ऐसे में खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट निश्चित तौर पर खेलना होगा। 

 

ईशान किशन और श्रेयस  पड़ी थी गाज

गौरतलब है कि, पिछले साल ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने बिना अनुमति के घरेलू मैच नहीं खेला जिसके कारण उन्हें अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा। सैमसन के मामले में बोर्ड और चयनकर्ताओं को कोई कारण नहीं बताया गया कि वह टूर्नामेंट से क्यों चूक गए, अब तक जो कुछ भी पता चला है कि वह ये है कि वह अपना अधिकांश समय दुबई में बिताते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि, चयनकर्ता और बोर्ड घरेलू क्रिकेट के महत्व पर बहुत स्पष्ट हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़