SRH को लगा बड़ा झटका, MI के खिलाफ नहीं खेलेंगे भुवनेश्वर
[email protected] । Apr 24 2018 9:39AM
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने यहां बताया कि टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग में कल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ यहां होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे।
मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने यहां बताया कि टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग में कल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ यहां होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। टीम सूत्रों के मुताबिक भुवनेश्वर के पीठ में दर्द है और उन्हें आराम की सलाह दी गयी है।
विलियमसन ने कहा, ‘भुवी टीम के साथ यहां नहीं आए हैं और अगला मैच नहीं खेलेंगे। हमें उम्मीद है कि कल के मैच के लिए शिखर धवन फिट हो जाएंगे।’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मांसपेशियों में खिंचाव से जूझने वाले यूसुफ पठान भी कल के मैच के लिए फिट रहेंगे। गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो सनराइजर्स बाकी टीमों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है, उन्हें इस आईपीएल की सबसे संतुलित गेंदबाजी इकाई माना जा रहा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़