India vs Australia 3rd Test: इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान थे। हालांकि, 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉल टेंपरिंग के चलते उनकी कप्तानी चली गई। इसके साथ ही उन पर 1 साल का भी बैन लगा था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में शुरू होगा। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। परिवारिक कारणों की वजह से वह दूसरे मैच की समाप्ति के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। हालांकि, तब कहा गया था कि तीसरे टेस्ट से पहले वह लौट जाएंगे। लेकिन इस पर संशय की स्थिति बरकरार थी। अब जो खबर आई है, उसके मुताबिक वह तीसरे टेस्ट से पहले नहीं लौटेंगे। इस बात की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी गई है। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ इंदौर में तीसरे टेस्ट की कप्तानी करेंगे।
इसे भी पढ़ें: ICC T20 World Cup 2023 में भारत के लचर प्रदर्शन के बाद टीम का सफर खत्म, इन खिलाड़ियों ने दी दमदार परफॉर्मेंस
फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 0-2 से पीछे है। सूत्रों ने बताया है कि पैट कमिंस की मां की तबीयत ठीक नहीं है। हालांकि, अब इस बात पर भी आशंका बरकरार है कि पैट कमिंस चौथे टेस्ट मैच से पहले लौटेंगे या नहीं। चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है। पैट कमिंस ने कहा कि मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला लिया है। मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार के साथ यहां सबसे अच्छा हूं। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथियों से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। इन सबके बीच खबर यह भी है कि स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद अपनी पत्नी के साथ कुछ दिनों के लिए दुबई चले गए हैं। स्टीव स्मिथ 2021 से उप कप्तानी का दायित्व संभाल रहे हैं। हालांकि, ऐसे दो मौके आए जब उन्होंने टीम की कप्तानी की है।
इसे भी पढ़ें: Harmanpreet का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध, पूजा बाहर
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान थे। हालांकि, 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉल टेंपरिंग के चलते उनकी कप्तानी चली गई। इसके साथ ही उन पर 1 साल का भी बैन लगा था। स्मिथ ने 2014 से 2018 के बीच 34 टेस्ट मैचों की कप्तानी की है। 2017 में जब ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आई थी उस सम स्मिथ कप्तान थे। उन्होंने इस दौरे के दौरान तीन शतक भी जमाए थे। हालांकि, इस श्रृंखला में देखें तो अब तक स्टीव स्मिथ का बल्ला खामोश है। उन्होंने चार पारियों में 23.66 की औसत से सिर्फ 71 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अभी 22 मार्च तक भारत में रहना है। 1 से 5 मार्च के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में होगा जबकि 9 से 13 मार्च के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।
अन्य न्यूज़