भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतना न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि: बोल्ट

Bolt
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

न्यूजीलैंड ने 2021 में भारत की मजबूत टीम पर आठ विकेट से जीत के साथ पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती जो टीम का पहला आईसीसी खिताब था। बोल्ट को लगता है कि 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले देश काडब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना और फिर भारत को हरा देना जिसके पास इतने सारे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, ऐसा ‘फिर कभी नहीं होगा’।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी)जीतना न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। बोल्ट का साथ ही मानना है कि इस शानदार उपलब्धि को दोहराए जाने की संभावना नहीं है। न्यूजीलैंड ने 2021 में भारत की मजबूत टीम पर आठ विकेट से जीत के साथ पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती जो टीम का पहला आईसीसी खिताब था। बोल्ट को लगता है कि 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले देश काडब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना और फिर भारत को हरा देना जिसके पास इतने सारे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, ऐसा ‘फिर कभी नहीं होगा’।

बिग बैश लीग में खेल रहे बोल्ट ने कहा, ‘‘हमारे लिए टेस्ट खेलने वाले राष्ट्र के रूप में उस चरण तक पहुंचना जबकि हम संभवत: साल में आठ टेस्ट ही खेल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फाइनल में पहुंचने के लिए दो साल तक सकारात्मक नतीजे हासिल करना और फिर एक अरब 40 करोड़ की आबादी वाले भारत को हरा देना, ऐसा फिर कभी नहीं होगा।’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब आप इसके (भारत के) विशाल आकार को देखते हैं तो यह किसी भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक है।’’

गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की क्षमता रखने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट खेल के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रतिभाओं में से एक हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) बोल्ट को उनके केंद्रीय अनुबंध से मुक्त करने पर सहमत हो गया था क्योंकि वह दुनिया भर की टी20 लीग के लिए खुद को उपलब्ध कराना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने टेस्ट क्षेत्र में जो कुछ भी हासिल किया है उस पर मुझे गर्व है लेकिन मेरे तीन छोटे बच्चे हैं और मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हूं।’’ हालांकि बोल्ट को उम्मीद है कि उनके हाल के फैसले का इस साल के अंत में भारत में 2023 एकदिवसीय विश्व कप में खेलने की उनकी संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा।

बोल्ट ने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर चुनौती पेश करना चाहता हूं और मुझे उम्मीद है कि ऐसा कर पाऊंगा।’’ तैंतीस साल के इस तेज गेंदबाज को लगता है कि क्रिकेटरों का अपने करियर में आगे चलकर फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप में खेलना ठीक है लेकिन युवा क्रिकेटरों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बजाय टी20 लीग खेलने का फैसला न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, ‘‘करियर के एक निश्चित पड़ाव पर यह लोगों के लिए समान हो सकता है। मुझे लगता है कि अगर एक साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करना पसंद करते हैं, तो यह एक चिंता का विषय हो सकता है।’’ बोल्ट ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में बहुत सारे क्रिकेटर नहीं हैं। बहुत सारे लोग नहीं हैं।’’ संसाधनों की कमी के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम सीमित और टेस्ट प्रारूप की मजबूत टीम में से एक है। डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने के अलावा वे 2015 और 2019 एकदिवसीय विश्व कप तथा 2021 T20 विश्व कप में उपविजेता रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़