champions Trophy 2025 के लिए 18 जनवरी को होगा टीम इंडिया का ऐलान, अजीत अगरकर मुंबई में करेंगे घोषणा

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाला चयन पैनल मुंबई में भारतीय टीम की घोषणा करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी टीम के अलावा बीसीसीआई द्वारा भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की उम्मीद भी है।
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा। लेकिन उससे पहले फैंस की नजरें भारतीय स्क्वॉड के ऐलान पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से 6 टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वहीं भारत और पाकिस्तान ने अभी तक अपनी टीमों की घोषणा नहीं की है। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 जनवरी शनिवार को हो सकता है।
वहीं रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाला चयन पैनल मुंबई में भारतीय टीम की घोषणा करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी टीम के अलावा बीसीसीआई द्वारा भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की उम्मीद भी है।
इससे पहले पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था। वहीं ये टी20 सीरीज 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू होगी। इसके बाद भारत 20 फरवरी से दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
फिलहाल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को टीम में जगह मिलना तय है। वहीं ऋषभ पंत और केएल राहुल बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल होंगे। तो मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह तेज गेदंबाज होंगे तो स्पिनर्स में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
🚨 CHAMPIONS TROPHY TEAM. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2025
- India's CT squad will be picked tomorrow. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/tj4qyFOMAr
अन्य न्यूज़