Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के ऐलान में हो सकती है देरी, जानें कब होगी स्क्वॉड की घोषणा

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 11 2025 12:37PM

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के ऐलान में देरी होने की संभावना है। क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा था कि आईसीसी के दिशा निर्देशों के आधार पर भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान 12 जनवरी तक किया जा सकता है।

अगले महीन 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में है। इस टूर्नामेंट के आईसीसी ने सभी टीमों को 12 जनवरी तक का समय दिया है जिससे वो अपने स्क्वॉड का ऐलान कर सके। ऐसे में फैंस को भी टीम इंडिया के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। वहीं टीम इंडिया के ऐलान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 

दरअसल, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के ऐलान में देरी होने की संभावना है। क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा था कि आईसीसी के दिशा निर्देशों के आधार पर भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान 12 जनवरी तक किया जा सकता है। लेकिन अब अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति इसमें देरी कर सकती है। वे टीम ऐलान की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं। हालांकि, आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले कर दिया जाएगा। 

आईसीसी के टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को कम से कम एक महीने पहले अपने अंतरिम स्क्वाड का ऐलान करना होता है। हालांकि, अंतरिम स्क्वॉड में बदलाव करने की इजाजत दी जाती है। लेकिन इस बार आईसीसी ने सभी टीमों के पांच हफ्ते पहले ही स्क्वाड का ऐलान करने को कहा है। भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरान किया था। जहां टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज खेली है। इस सीरीज का हवाला देते हुए bcci द्वारा ज्यादा समय के लिए अनुरोध किए जाने की उम्मीद है। टीम इंडिया की घोषणा लगभग एक हफ्ते बाद, 18-19 जनवरी के आसपास की जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़