Prabhasakshi's Newsroom। ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच SA जाएगी भारतीय टीम, नया शेड्यूल हुआ जारी

Team india

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम के दौरे का नया शेड्यूल जारी किया है। जिसके मुताबिक पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा। ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएसए और बीसीसीआई के अधिकारियों के बीच सीरीज को लेकर लगातार बातचीत हो रही थी और दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा परिस्थिति का भी आकलन किया जा रहा था।

कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' के बढ़ते प्रसार के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरे को तय समय से आगे बढ़ा दिया गया है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरा होगा। लेकिन टीम की रवानगी को एक सप्ताह के लिए टाला गया है और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज इस दौरे का हिस्सा नहीं होगी। पुराने शेड्यूल के हिसाब से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज खेलने वाली थी।

दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने भारतीय टीम के दौरे का नया शेड्यूल जारी किया है। जिसके मुताबिक पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा। ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएसए और बीसीसीआई के अधिकारियों के बीच सीरीज को लेकर लगातार बातचीत हो रही थी और दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा परिस्थिति का भी आकलन किया जा रहा था। आपको बता दें भारतीय टीम पहले 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन तय शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है।

ऐसे में 26 दिसंबर को पहला टेस्ट खेला जाएगा। सीएसए ने एक बयान में कहा कि सीएसए को भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे का नया शेड्यूल बताते हुए खुशी हो रही है। अब इस दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज ही खेली जाएगी। दौरा 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक चार स्थानों पर होगा। चार मैचों की टी20 सीरीज अगले साल सही समय पर खेली जाएगी।

दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच वांडरर्स पर और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। तीन वनडे मैच होंगे। जिनमे से 19 और 21 जनवरी को बोलैंड पार्क में और 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नए चक्र का हिस्सा होगी। इसके अलावा वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग के तहत होगी। जो 2023 में होने वाले विश्व कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के तौर पर होगी।

सीएसए ने पहले ही साफ कर दिया था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखकर ही मैच का वेन्यू चुना जाएगा। उन्होंने कहा था कि मैचों के आयोजन स्थलों का चयन जैव सुरक्षित माहौल को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इसे लेकर फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर ही होगा। हमारा मुख्य फोकस सुरक्षा पर रहेगा जिसके तहत प्रवेश के कड़े नियम और बायो बबल के बाहर सीमित गतिविधियां शामिल है।

डराने लगा है कोरोना का नया वेरिएंट

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका से ही निकला है और देश में इसके मामले बढते जा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में प्रतिदिन 200 नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी वजह से नीदरलैंड टीम ने अपना दौरा बीच में छोड़ दिया था। इतना ही नहीं सीएसए को अपने घरेलू मैच भी स्थगित करने पड़े क्योंकि कुछ खिलाड़ी संक्रमित हो गए थे। हालांकि भारत ए टीम दक्षिण अफ्रीका में ही है जिसकी वजह से यह उम्मीद थी कि सीनियर टीम का दौरा रद्द नहीं होगा और हुआ भी ऐसा ही।

भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका से उड़ानें भी बंद नहीं की है हालांकि उसे ‘जोखिम’ वाली श्रेणी में रखा है। भारतीय टीम का दौरा रद्द होने पर दक्षिण अफ्रीका को भारी आर्थिक नुकसान होता। सीएसए के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने कठिन समय में साथ खड़े होने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद कहते हुए कहा था कि दोनों क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को कराने के लिए अथक प्रयास किए। अनिश्चितता के इस दौर में भी दोनों बोर्ड ने उम्मीदें बनाए रखीं और हमें आश्वस्त किया कि यह दौरा होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़