डीन एल्गर ने विराट कोहली पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- Kohli ने मुझ पर थूका...

Dean Elgar and virat kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 29 2024 5:03PM

डीन एल्गर ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलाना किया है। एल्गर ने कोहली के साथ अपनी 2015 में हुई पहली मुलाकात के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि तब दोनों के बीच जमकर गाली गलौज हुई थी।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डीन एल्गर ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलाना किया है। एल्गर ने कोहली के साथ अपनी 2015 में हुई पहली मुलाकात के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि तब दोनों के बीच जमकर गाली गलौज हुई थी। 

एल्गर ने यू-ट्यूब चैन Betway South Africa पर खुलासा किया है। साल 2015 में एल्गर का पहला भारत दौरा था। वहीं एल्गर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एल्गर ने कहा कि उस समय कोहली ने मुझ पर थूका था, तब एल्गर ने भी कोहली से कहा था कि अगर करोगे तो बैट से मारूंगा। 

 डीन एल्गर ने कहा कि, उस दौरे पर पिच को लेकर वहां मजाक बनाया जा रहा था तब मैं बल्लेबाजी करने आया। मैं अश्विन के खिलाफ अपनी लय बनाए रखना चाहता था और उसका क्या नाम है जेजा, जेजा, जेजा (रविंद्र जडेजा) और कोहली ने मुझ पर थूका। तब मैंने उनसे कहा कि अगर तुम ऐसा करते हो तो मैं तुम्हें इस बल्ले से मारूंगा। 

जब एल्गर से पूछा गया कि क्या कोहली को तुम्हारी स्थानीय भाषा समझ आ गई थी? इस पर उन्होंने कहा कि कोहली समझ गया था क्योंकि आईपीएल में एबी डिविलियर्स उसके साथ ही आरसीबी टीम से खेलता है। 

 

एल्गर ने कहा कि हां वो समझ गया था क्योंकि डिविलियर्स आरसीबी टीम में उसका साथी खिलाड़ी रहा है। तब मैंने कहा था कि अगर तुम ऐसा करते हो तो मैं तुम्हें इसी मैदान पर ****** मैं तुम्हें यहीं पटक दूंगा और तब उसने कहा ***** गलत जगह पर बात कर रहे हैं। वैसे भी हम भारत में थे, इसलिए थोड़ा सतर्क भी रहना था। 

 

हालांकि, एल्गर ने ये भी खुलासा किया कि भारतीय टीम ने 2017-18 में साउथ अफ्रीका का दौरा दिया था। तब ड्रिंक्स के दौरान कोहली ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी थी।

फिलहाल, एल्गर ने कई बार अपना दुख जताते हुए कहा कि उनके खेल के हिसाब से उन्हें मुकाम नहीं मिल सका है। इस बात का दर्द कई बार उनके बयानों में भी छलका है। 

 

हालांकि, 36 साल के एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 37.92 की औसत से 5347 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में एल्गर के बल्ले से 14 शतक और 23 फिफ्टी भी बनी। एल्गर ने आठ वनडे भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 104 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 विकेट भी चटकाए हैं। 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़