इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज David Malan ने लिया संन्यास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

David Malan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 28 2024 3:46PM

डेविड मलान ने 37 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसका ऐलान उन्होंने बुधवार को किया, उन्होंने 2023 नवंबर में आखिरी मैच इंग्लैंड के लिए खेला था। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा एक चीज का मलाल रहेगा कि वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार बहुत अच्छा नहीं कर पाए।

इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान ने 37 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसका ऐलान उन्होंने बुधवार को किया, उन्होंने 2023 नवंबर में आखिरी मैच इंग्लैंड के लिए खेला था। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा एक चीज का मलाल रहेगा कि वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार बहुत अच्छा नहीं कर पाए, जबकि टेस्ट क्रिकेट ही उनकी पहली प्राथमिकता रहा था।

36 वर्ष के मलान ने ब्रिटिश अखबार ‘द टाइम्स आफ लंदन’ से कहा कि सफेद गेंद के प्रारूप में अपनी सफलता से वह खुश है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। मलान ने 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। वह टी20 प्रारूप में 2020 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने। उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से इस प्रारूप में नहीं खेला है।

इस दौरान मलान ने कहा कि, मैने तीनों प्रारूपों को काफी संजीदगी से लिया लेकिन टेस्ट क्रिकेट में काफी मेहनत चाहिए। पांच दिन और तैयारी के दिन अलग। यह मानसिक रूप से काफी थकाऊ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़