KKR के खिलाफ मैच के बाद बोले मनदीप सिंह, मेरे पिता चाहते थे, मैं हमेशा नॉटआउट रहूं
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह ने कहा कि यह बहुत खास पारी है। मेरे पिता हमेशा कहते थे कि मुझे नॉटआउट रहना चाहिये।
शारजाह। तीन दिन पहले अपने पिता को खोने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहम मैच में 66 रन की नाबाद पारी खेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह ने यह पारी अपने पिता को समर्पित करते हुए कहा कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वह ‘नॉट आउट’ रहें। मनदीप ने अपना अर्धशतक पूरा होने के बाद नम आंखों से आसमान की ओर देखते हुए चुंबन का इशारा किया। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत खास पारी है। मेरे पिता हमेशा कहते थे कि मुझे नॉटआउट रहना चाहिये। यह पारी उनके लिये है। मैं शतक या दोहरा शतक भी बना लूं तो वह पूछते थे कि मैं आउट क्यो हुआ।’’
इसे भी पढ़ें: मनदीप की 'दिलेरी', गेल और शमी ने पंजाब को KKR पर दिलाई शानदार जीत
उन्होंने अपनी पारी के बारे में कहा ,‘‘ मेरा काम तेजी से रन बनाने का था लेकिन मैं उसमें सहज नहीं था। मैने राहुल से कहा कि क्या मैं अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकता हूं और मैच को फिनिश करा दूंगा। उसने मेरा साथ दिया और खुद आक्रामक खेला।’’ क्रिस गेल ने भी 29 गेंद में 51 रन बनाये। मनदीप ने कहा ,‘‘ मैने क्रिस से कहा कि उन्हें कभी रिटायर नहीं होना चाहिये। वह यूनिवर्सल बॉस हैं। उनके जैसा कोई नहीं।’’ केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम को शुरूआती विकेट जल्दी गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सीमित ओवरों में राहुल उप्कप्तान, रोहित को जगह नहीं
उन्होंने कहा कि जल्दी विकेट गंवाने पर शारजाह में जवाबी हमला जरूरी है। हम अच्छी साझेदारियां नहीं बना सके। हमें 185 या 190 रन बनाने चाहिये थे।लेकिन हम विकेट गंवाते रहे। हमें बाकी दो मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
You deserve it all and more @mandeeps12 😊😊#Dream11IPL pic.twitter.com/c5GRlWgU5q
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
अन्य न्यूज़