इयोन मोर्गन को उम्मीद, पंजाब के खिलाफ जीत के बाद टीम के लिए होगी अच्छी चीजों की शुरूआत

EOIN MORGAN

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से केकेआर ने पंजाब की टीम को नौ विकेट पर 123 रन पर रोकने के बाद सोमवार को पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की। मोर्गन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि,उम्मीद है कि इस जीत से हमारे लिए अच्छी चीजें शुरू होंगी।

अहमदाबाद। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकआर) के कप्तान इयोन मोर्गन को उम्मीद हैं कि पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार ​​जीत से उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग में जरूरी लय हासिल करने में सफल रहेगी। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से केकेआर ने पंजाब की टीम को नौ विकेट पर 123 रन पर रोकने के बाद सोमवार को पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की। मोर्गन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ उम्मीद है कि इस जीत से हमारे लिए अच्छी चीजें शुरू होंगी। ’’

इसे भी पढ़ें: IPL खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिंतित, CA से की यह मांग

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम ने अब तक मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया है। हमने टूर्नामेंट में बेहद ही धीमी शुरूआत की है और हमें किस्मत का भी साथ नहीं मिला है।’’ मोर्गन ने प्रसिद्ध कृष्णा (30 रन पर तीन विकेट), पैट कमिंस (31 रन पर दो विकेट) और सुनील नारायण (22 रन पर दो विकेट) के साथ युवा शिवम मावी (13 रन पर एक विकेट) का तारीफ की। मावी ने शुरूआती ओवरों में प्रभावित किया और 15 डॉट गेंदें फेंकी। उन्होंने कहा, ‘‘ यह प्रदर्शन दिखाता है कि हम एक समूह के तौर पर कैसे खेलना चाहते है।

इसे भी पढ़ें: हॉकी अंपायर मैनेजर वीरेंद्र सिंह की कोविड के कारण मौत, 47 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

खासकर गेंद से हम ने दिखाया कि हम कैसे गेंदबाजी करते है।’’ मैच में 30 रन की पारी खेलने वाले पंजाब किंग्स के हरफनमौला क्रिस जोर्डन ने कहा कि उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। पंजाब की छह मैचों में यह चौथी हार है। जोर्डन ने कहा, ‘‘ हम केकेआर पर दबाव बनाने में असफल रहे। हमने मैच को आखिर तक ले जाने की कोशिश की लेकिन हमने ज्यादा रन नहीं बनाये और शायद यही हमारी हार का कारण बना।’’ उन्होंने कहा कि इस हार से हालांकि टीम का मनोबल कम नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘ हम जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे है। टीम के खिलाड़ी उत्साहित है। हम एक बार में एक मैच के बारे में सोच रहे है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़