हंसते-हंसते आंखों में आंसू आ गए... बांग्लादेश पर अफगानिस्तान की बड़ी जीत पर बोले मिचेल मार्श

Mitchell Marsh On Gulbadin Naib
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 26 2024 1:24PM

इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं अफगानिस्तान टीम की जीत के बाद कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि वह अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मैच देखते हुए इतना हंसे की उनकी आंखों से आंसू आ गए।

पिछले साल की वनडे चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। उन्हें सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इसके बाद भारत के खिलाफ मैच में मिली हार से उनका सफर खत्म हो गया। हालांकि, टीम की उम्मीदें अफगानिस्तान और बांग्लादेश मैच पर टिकी थीं, जिसे अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पूरी तरह से खत्म कर दिया। इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं अफगानिस्तान टीम की जीत के बाद कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि वह अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मैच देखते हुए इतना हंसे की उनकी आंखों से आंसू आ गए। 


गुलबद्दीन को देख हंसने लगे मार्श

बता दें कि, मार्श ने एक बयान में अफगानिस्तान के गुलबद्दीन नाइब की हैमस्ट्रिंग वाक्ये को लेकर दिया। उन्होंने कहा कि, हंसते-हंसते मेरी आंखों से आंसू आ गए। मैच पर इसका असर नहीं हुआ तो अब हम हंस सकते हैं। पर सचमुछ वह बहुत हंसाने वाला वाक्या था। ये शानदार था।

 

गुलबद्दीन के समर्थन में उतरे अश्विन 

हालांकि, भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने गुलबद्दीन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि, गुलबद्दीन गिर गए थे। सबने कहा कि उन्हें सजा दी जानी चाहिए। ऐसा क्यों? वह शख्स अपने देश के लिए खेल रहा है, वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश कर रहा है। अफगानिस्तान में बहुत उम्मीदे हैं। वह एक-दूसरे के लिए खेल रहे हैं। हम हजार चीजे कह सकते हैं, क्या भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए नहीं खेलते, अपने देश के लिए नहीं खेलते बिलकुल खेलते हैं। लेकिन इस समय अफगानिस्तान के खिलाड़ी जिस तरह एक-दूसरे के लिए खेल रहे हैं, मैंने वैसा पहले कभी नहीं देखा। 

फिलहाल, बताते चले कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश मैच में बारिश ने खलल होने वाला था। बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान राशिद 12वां ओवर फेंकने आए तो बारिश लगभग शुरू हो गई थी। उस समय के स्कोर के अनुसार अफगानिस्तान दो रन आगे था, राशिद के ओवर की चौथी गेंद के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रोट ने मैच को स्लो करने का इशारा किया ताकी अगर मैच आगे न हो सके तो उन्हें फायदा होगा। 

कोच का इशारा देखते हुए गुलबद्दीन अचानक जमीन पर गिर गए और कहा कि उन्हें हैमस्ट्रिंग आ गई है। इसी कारण मैच को कुछ देर के लिए रोका गया। हालांकि, बारिश के बाद फिर से मैच शुरू हुआ और अफगानिस्तान ने जीत दर्ज कर ली। वहीं गुलबद्दीन को इसके लिए कुछ लोग ट्रोल कर रह हैं तो कुछ इनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़