ICC World Cup 2023: बदल गई IndiavsPak के मैच की तारीख, अब इस दिन होगा दोनों टीमों के बीच महामुकाबला

india vs pakis
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 31 2023 1:08PM

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। गुजरात में नवरात्रि और गरबा का खास क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में नवरात्रि को देखकर सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारिख बदलने की हिदायत दी थी।

भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। वहीं भारत की टीम विश्व कप में अपना पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी।

विश्व कप के दौरान देश और दुनिया के क्रिकेट फैंस सबसे अधिक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर उत्साहित है। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला होना था। मगर इस मुकाबले को लेकर अब नया मोड़ आ गया है। आईसीसी ने इस मैच की तारिख में बदलाव कर दिया है। इस मैच की तारीख को खास कारण से बदला गया है।

नवरात्रि के कारण हुआ बदलाव

जानकारी मिली है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला अब 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा। बल्कि इसकी तारीख में बदलाव कर दिया गया है। संभावना है कि विश्व कप के शेड्यूल में कुछ अन्य बदलाव भी किए जा सकते है, जिसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बदलानों का ऐलान 31 जुलाई को होने की संभावना है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला अब 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को यानी एक दिन पहले खेला जाएगा। ये बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत होगी और इस दिन पहला नवरात्र मनाया जाएगा।

जय शाह का आया था बयान

इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी बड़ा बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि इस वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप की तारीखों में कुछ बदलाव संभव है। शेड्यूल को लेकर होने वाले बदलावों के संबंध में जानकारी आने वाले दिनों में सामने आ सकती है। जय शाह ने बताया था कि इस संबंध में 2-3 सदस्य बोर्ड ने विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव करने की अपील की है। ये सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर ही नहीं है।

बता दें कि 15 अक्टूबर से भारत में नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। इस दिन देशभर में पहला नवरात्र होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। गुजरात में नवरात्रि और गरबा का खास क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में नवरात्रि को देखकर सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारिख बदलने की हिदायत दी थी। गौरतलब है कि विश्व कप के आयोजन के दौरान ही दशहरा और दीवाली जैसे प्रमुख त्योहार भी आएंगे। ऐसे में बीसीसीआई को इस दौरान मुकाबले आयोजित करने में परेशानी हो सकती है।

ये है भारत की टीम का नया शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 

11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली

14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ

2 नवंबर vs नीदरलैंड्स, मुंबई

5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

11 नवंबर vs श्रीलंका, बेंगलुरु 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़