World Cup 2023: IND vs PAK मैच के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने लॉन्च किया नया प्रोमो, देखें Video

ICC World Cup 2023 star sports launch new promo
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 26 2023 6:47PM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, रोहित शर्मा और बाबर आजम की अगुवाई में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमों के बीच मुकाबले के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने नया प्रोमो शेयर किया है। जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। 

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए स्टार स्पोर्ट्स ने कैप्शन में लिखा, "#CWC2023 के लिए क्रिकेट जगत का ध्यान भारत की ओर है!दुनिया की सबसे चिर परिचित प्रतिद्वंद्विता से लेकर अविस्मरणीय क्षणों तक आइए हम क्रिकेट की उत्कृष्टता और भावना के लिए कमर कस लें, 5 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे से #WorldCupOnStar पर ट्यून-इन करें।"

वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी के लिए भारत और पाकिस्तान भी अभ्यास मैच खेलने वाले हैं। ये मैच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। जबकि पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में अपने दोनों अभ्यास मुकाबले खेलेगा। 

पाकिस्तान टीम का पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। उनका आखिरी अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को भारत के साथ होगा। जहां भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड से भिड़ेगी, वहीं पाकिस्तान का मुकाबला हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया से होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़