पहले दो टेस्ट के लिये पाटीदार भारतीय टीम में, आवेश खेलेंगे Ranji Trophy
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 25 2024 11:04AM
कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। तीस वर्ष के पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिये खेलते हुए 111 और 151 रन बनाये हैं। उन्हें हालांकि टेस्ट पदार्पण के लिये इंतजार करना होगा।
मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिये विराट कोहली की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘ इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिये विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार भारतीय टीम में होंगे।’’
कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। तीस वर्ष के पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिये खेलते हुए 111 और 151 रन बनाये हैं। उन्हें हालांकि टेस्ट पदार्पण के लिये इंतजार करना होगा।
उन्होंने पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण करके 22 रन बनाये थे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीन स्पिनरों को उतारा है। तेज गेंदबाज आवेश खान को मध्यप्रदेश के लिये अगला रणजी मैच खेलने के लिये फारिग कर दिया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़