INDvNZ WTC फाइनल: बारिश के चलते एक घंटे का हुआ विलंब, मौसम ने साथ दिया तो फेंके जाएंगे 91 ओवर

INDvNZ

साउथम्पटन का मौसम देखकर लग रहा था कि पांचवें दिन का खेल भी धुल जाएगा। लेकिन मैच से ठीक पहले बारिश बंद हो गई लेकिन आउटफील्ड गीली होने की वजह से तय समय पर मुकाबला शुरू नहीं हो पाया।

साउथम्पटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के मंगलवार को पांचवें दिन का खेल खराब मौसम और आउटफील्ड गीली होने के कारण आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। माना जा रहा है कि मौसम ने अगर साथ दिया तो पांचवें दिन का पूरा खेल होगा। 

इसे भी पढ़ें: INDvNZ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: इन कंधों पर है भारत की जिम्मेदारी, न्यूजीलैंड भी किसी से कम नहीं 

साउथम्पटन का मौसम देखकर लग रहा था कि पांचवें दिन का खेल भी धुल जाएगा। लेकिन मैच से ठीक पहले बारिश बंद हो गई लेकिन आउटफील्ड गीली होने की वजह से तय समय पर मुकाबला शुरू नहीं हो पाया। बता दें कि भारतीय समयानुसार 4 बजे मैच शुरू हुआ। कहा जा रहा है कि मौसम अगर साफ रहा तो 91 ओवर का खेल होगा। 

इसे भी पढ़ें: साउथम्पटन के मौसम को लेकर यूजर्स ले रहे मजा, कहा- चेल्लम सर ही बता सकते हैं, कब रुकेगी बारिश 

बीसीसीआई ने ट्वीट करके खेल से जुड़ा शेड्यूल साझा किया। बीसीसीआई ने बताया कि 5वें दिन 91 ओवर फेंके जाएंगे। डब्ल्यूटीसी फाइनल का पहला सेंशन 4 बजे से 6 बजे तक, दूसरा सेंशन 6:40 बजे से 8:40 तक और तीसरा सेंशन 9 बजे से 11 बजे तक चलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़