IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

 Ind vs AUS
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 23 2023 7:43PM

पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का ये पहला मैच है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। जहां पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का ये पहला मैच है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

भारत- ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा। 

ऑस्ट्रेलिया- मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, एरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर, कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा।  

टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का और वर्ल्ड कप फाइनल का बदला लेने का सुनहरा मौका है। हालांकि, वर्ल्ड कप खिताबी मुकाबले में हार का गम तो पूरा नहीं हो सकता है लेकिन फैंस को कुछ हद तक खुशी मिल सकती है। इन पांच मैचों की सीरीज को भारतीय टीम जीतकर फैंस को वर्ल्ड कप फाइनल की हार भुलाने में मदद कर सकती है। 

वहीं कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में वर्ल्ड कप टीम से 7 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। जबकि टीम की कमान मैथ्यू वेड को सौंपी है। इस टीम में हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें ट्रेविस हेड से लेकर ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ से लेकर मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा, शीन एबॉट और जोस इंगलिश शामिल हैं। जबकि डेविड वॉर्नर को भी इसमें शामिल किया गया था, लेकिन वर्ल्ड कप जीत के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। 

वहीं भारत ने वर्ल्ड कप टीम के अधिकतर खिलाड़ियों को आराम दिया है जबकि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। वर्ल्ड कप टीम से केवल तीन खिलाड़ियों को इस टी20 सीरीज में शामिल किया गया है। इनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़