IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट मैच पर बारिस का साया? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। भारत ने पर्थ में जीत हासिल की थी जिसके बाद वह सीरीज में 1-0 से आगे है। अब उसकी नजर एडिलेड टेस्ट पर है जिसे जीतकर वह इस सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया इस मैच से सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 दिन के ब्रेक के बाद एक बार फिर आमने-सामने होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। भारत ने पर्थ में जीत हासिल की थी जिसके बाद वह सीरीज में 1-0 से आगे है। अब उसकी नजर एडिलेड टेस्ट पर है जिसे जीतकर वह इस सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया इस मैच से सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट
पिच क्यूरेटर डेमियम हॉफ ने एडिलेट टेस्ट की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पिच पर 6 मिमी घास होगी, जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। गेंद स्विंग और सीम करेगी। हालांकि, क्यूरेटर ने ये भी कहा कि वह बैलेंस विकेट बनाना चाहते हैं ताकि बल्लेबाज और गेंदबाज को समान फायदा मिले। भारत ने 2020 में यहां पिंक बॉल टेस्ट खेला था जब भारत 36 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था।
पहले दिन बारिश की संभावना
पिच पर मौसम का भी असर होगा। एडिलेड टेस्ट पर काले बादल भी मंडरा रहे हैं। मैच के पहले दिन बारिश की संभावना है। एक्टूवेदर के अलावा पिच क्यूरेटर का भी कहना है कि पहले दिन आंधी-तूफान के कारण खेल में खलल पड़ सकता है। पहले दिन शुक्रवार को 88 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। रात में बादल छाए रहते हैं तो फिर यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल है। गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रहेंगे जबकि दूसरे दिन से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
भारत ने एडिलेड में 13 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है जबकि 8 टेस्ट मैच में उसे हार झेलनी पड़ी हा। वहीं एडिलेड में दोनों के बीच 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में कुल 82 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उसे 45 में जीत नसीब हुई है जबकि 18 में हार तो 19 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
अन्य न्यूज़