IND vs AUS: महज 3 रन बनाकर रोहित शर्मा हुए आउट, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने छिड़का भारतीय कप्तान के जख्मों पर नमक

rohit sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 6 2024 3:02PM

भारतीय टीम के लिए रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 23 गेंद में महज 3 रन ही बना पाए और आउट हो गए। रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित के आउट होने के बाद उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये पिंक बॉल टेस्ट डे-नाइट खेला जा रहा है। वहीं इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। भारतीय टीम के लिए रोहित इस मैच में पारी का आगाज करने नहीं उतरे वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 23 गेंद में महज 3 रन ही बना पाए और आउट हो गए। रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित के आउट होने के बाद उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। 

दरअसल, गिलक्रिस्ट ने कमेंट्री के दौरान कहा कि, हेजलवुड पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेस्ट बॉलर रहे थे, लेकिन उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर स्कॉट बोलैंड भी खराब नहीं हैं। बोलैंड लंबे हैं, लेकिन अगर हेजलवुड होते तो शायद ये गेंद स्टंप पर नहीं लगती। बोलैंड गेंद को स्किल कराना जानते हैं। ऐसा ही कुछ यहां हुआ और रोहित शर्मा का फ्रंट फुट अटक सा गया, उनके लिए ये गुड नाइट...।

फिलहाल, एडिलेड टेस्ट की शुरुआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, यशस्वी मैच की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक हो गए। वहीं महज 87 रनों पर ही भारत अपने 5 विकेट गंवा चुका था। भारत के लिए केएल राहुल ने 37 रन और शुभमन गिल 31 और ऋषभ पंत ने 21 रन की पारी खेली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़