IND vs AUS: KL Rahul बिना आउट हुए लौट रहे थे पवेलियन, थर्ड अंपायर ने दे दिया जीवनदान
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, लेकिन केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। एक समय ऐसा था जब राहुल बिना खाता खोले पवेलियन लौटने लगे थे, लेकिन थर्ड अंपायर के कारण उन्हें जीवनदान मिला। हालांकि, इस जीवनदान का भी फायदा राहुल नहीं उठा पाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, लेकिन केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। एक समय ऐसा था जब राहुल बिना खाता खोले पवेलियन लौटने लगे थे, लेकिन थर्ड अंपायर के कारण उन्हें जीवनदान मिला। हालांकि, इस जीवनदान का भी फायदा राहुल नहीं उठा पाए और महज 37 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए।
केएल राहुल को जीवनदान मिलने की घटना पारी के 8वें ओवर की है। ओवर की पहली गेंद लेकर आए स्कॉट बोलैंड ने राहुल को अपने जाल में फंसा लिया था। पहली ही गेंद पर राहुल चकमा खा गए थे और विकेट के पीछे अपना कैच थमा बैठे थे। विकेट कीपर के हाथों में गेंद जाते ही राहुल निराश होकर पवेलियन की ओर बढ़ने लगे थे। लेकिन उसी दौरान अंपायर ने उन्हें रोका और थर्ड अंपायर के कहने पर बोलैंड की पहली गेंद को नो बॉल करार दिया।
राहुल को इस तरह जीवनदान मिला। लेकिन कुछ देर बाद जब स्निको मीटर में देखने को मिला केएल राहुल के बैट पर गेंद ही नहीं लगी थी, वह बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट रहे थे। हालांकि, नो बॉल ने उन्हें बचा लिया अगर थर्ड अंपायर उस गेंद को नो बॉल करार नहीं देते तो राहुल बिना आउट हुए ही पवेलिय लौट जाते।
'KL'ucky Rahul! 😮💨#ScottBoland’s dramatic start to the #PinkBallTest: No-ball dismissal of #KLRahul on the first delivery and a dropped catch on the fifth ball! 🏏🎭
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2024
Will he make it BIG now? 👀#AUSvINDOnStar 2nd Test 👉 LIVE NOW on Star Sports! #AUSvIND | #ToughestRivalry pic.twitter.com/dCYLDKv2Pd
अन्य न्यूज़