IND vs AUS: रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर पर उठे सवाल, जानें रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर ने क्या कहा?

IND vs AUS ROhit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 7 2024 6:07PM

भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे हैं, जबकि उसके पांच ही विकेट बचे हैं। इस टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बैटर सुनील गावस्कर की राय बिल्कुल अलग-अलग है।

भारतीय क्रिकेट टीम की एडिलेड डे-नाइट टेस्ट मैच में हालत खस्ता नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 128 रन ही बनाए हैं। जबकि टॉप-5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे हैं, जबकि उसके पांच ही विकेट बचे हैं। इस टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बैटर सुनील गावस्कर की राय बिल्कुल अलग-अलग है।

जहां सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा को छठे नंबर पर बल्लेबाज करना बिल्कुल सही था, जबकि रिकी पोंटिंग को लगता है कि उन्हें यशस्वी जायसवाल के साथ पारी के लिए ओपनिंग करनी चाहिए थी।

रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करते हुए दमदार प्रदर्शन किया था। रोहित जब लौटे, तो उन्होंने साफ किया कि राहुल की पारी का आगाज करेंगे और कहा कि वह मिडिल ऑर्डर में उतरेंगे। 

गावस्कर ने जहां रोहित के बैटिंग ऑर्डर में नीचे आने के फैसले का बचाव किया और कहा कि ये फैसला टीम के बैलेंस को देखते हुए एकदम सही रहा, वहीं पोंटिंग ने कहा कि रोहित को ही टॉप ऑर्डर में बैटिंग के लिए आना चाहिए  था। रोहित पहली पारी में 23 गेंदों में तीन रन बना पाए थे जबकि दूसरी पारी में 15 गेंदों में 6 रन ही बना पाए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़