जोस बटलर ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय, भारत के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर

Jos Buttler

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की जिससे भारतीय टीम को उस स्कोर पर रोक सके। वे आखिरी 10 ओवर में जिस तरह से खेले उसे देख कर कहा जा सकता है कि हम बीच के ओवरों में उन्हें रोकने में सफल रहे।’’

पुणे। भारत को दूसरे एकदिवसीय में छह विकेट से हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को 336 रन रोकना उनके गेंदबाजों के लिए बड़ी कामयाबी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में चार विकेट पर 337 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। बटलर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की जिससे भारतीय टीम को उस स्कोर पर रोक सके। वे आखिरी 10 ओवर में जिस तरह से खेले उसे देख कर कहा जा सकता है कि हम बीच के ओवरों में उन्हें रोकने में सफल रहे।’’ 

इसे भी पढ़ें: चोट लगने के बाद आईपीएल से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, कहा- जल्द दमदार वापसी करूंगा 

सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (111 गेंदों पर 124) और हरफनमौला बेन स्टोक्स (52 गेंदों पर 99)ने अपनी तूफानी पारियां खेलने के साथ दूसरे विकेट के लिये 114 गेंदों पर 175 रन की साझेदारी कर मैच भारत की पकड़ से दूर कर दिया। बेयरस्टॉ ने पहले विकेट के लिए जैसन रॉय (55) के साथ 110 रन की साझेदारी की। उन्होंने कहा, ‘‘ लक्ष्य का पीछा करते समय हमने शानदार साझेदारी की। हमारे सलामी बल्लेबाज पिछले काफी समय से हमारी मजबूती रहे है। जॉनी बेयरस्टॉ ने बेन स्टोक्स के साथ जिस तरह की साझेदारी कीवह कमाल की थी।’’

इंग्लैंड के कप्तान ने 10 ओवर में महज 47 रन देने वाले स्पिनर मोईन अली की भी तारीफ की , जिन्होंने बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा। उन्होंने कहा, ‘‘मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी की। इस जीत से अब आखिरी मुकाबला भी रोचक होगा।’’ मैन ऑफ द मैच बेयरस्टॉ ने कहा कि पिछले मैच की निराशा इस जीत से खत्म हो गयी। उन्होंने जैसन रॉय और स्टोक्स की भी तारीफ की। बेयरस्टॉ ने कहा, ‘‘पिछले मैच में शतक से चूकने की निराशा थी लेकिन इस बार ऐसा करने की खुशी है। इमानदारी से कहूं तो इस मैच में भी मेरा सोचने का तरीका वही था जो पिछले मैच में था। मुझे लगता है पिछले मैच में भी हमने अच्छा किया था। आज स्टोक्स के शॉट्स देखना शानदार रहा।’’ 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी से मुलाकात के बाद शाकिब अल हसन ने दी यह प्रतिक्रिया 

उन्होंने कहा, ‘‘ शुरुआती आठ-नौ ओवरों में मुझे सिर्फ आठ गेंद खेलने का मौका मिला था। भारत ने शुरूआत में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जैसन रन बनाने में सफल रहा।’’ मैच में 52 गेंद की पारी में 10 छक्के जड़कर टीम को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारक से कहा कि उनकी यह टीम किसी भी लक्ष्य से नहीं डरती। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिये सबसे अच्छी बात यह रही कि एक टीम के तौर पर हम अपने रवैये से नहीं भटके। पहले वनडे के बाद हम निराश थे। भारत के बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी आज हम आसानी से जीत दर्ज कर के खुश है। ’’

उन्होंने पिच को बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त करार देते हुए कहा, ‘‘ यह अच्छा विकेट था लेकिन इमानदारी से कहूं तो हम किसी भी लक्ष्य से नहीं डरते। मेरे और टीम के नजरिये से यह जरूरी था कि हम अपना नैसर्गिक खेल खेले।’’ इस वामहस्त बल्लेबाज ने स्पिनरों के खिलाफ ज्यादा आक्रामक होने पर कहा कि हमने तय किया था कि मैं स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाउंगा और जॉनी (बेयरस्टॉ) अपने तरीके से खेलेगा। वह शानदार लय में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़