India Playing XI vs ENG Semifinal: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में बदलाव की संभावना कम, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। ये हाईवोल्टेज मुकाबला 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। गयाना में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जीत तोड़ मेहनत कर रही हैं।
गुरुवार यानी 27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। ये हाईवोल्टेज मुकाबला 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। गयाना में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जीत तोड़ मेहनत कर रही हैं।
एडिलेड ओवल मैदान पर 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। करीब 16 महीने बाद ये दोनों टीमें फिर से एक बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। भारतीय टीम को उस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
कोहली से 'विराट' पारी की उम्मीद
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या भी अच्छी लय में दिख रहे थे। लेकिन कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डक आउट हुए थे। इस टूर्नामेंट में अभी तक उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी तक नहीं निकली है। अभी तक 6 मैचों में उन्होंने 01,04, 00, 24, 37 और 00 का स्कोर ही कर पाए, लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ फैंस उनसे विराट पारी की उम्मीद कर रहे हैं।
इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़ी ताकत उसकी गेदंबाजी रही है और गेंदबाजी में उसके पास कम से कम 6 विकल्प मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जहां नई गेंद से विरोधियों के लिए काल बने हुए हैं वहीं हार्दिक ने तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अभी तक अच्छे से निभाई है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, मार्क वुड।
अन्य न्यूज़