Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की, इंग्लैंड के खिलाफ हुए डक आउट
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ फैंस को निराश किया है। दरअसल, कोहली डक आउट हो गए, इस दौरान उन्होंने 9 गेंदें खेलीं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये 34वां मौका था जब कोहली डक आउट हुए और उन्होंने सचिन की बराबरी कर ली। सचिन भी 34 बार डक पर आउट हुए थे।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ फैंस को निराश किया है। दरअसल, कोहली डक आउट हो गए, इस दौरान उन्होंने 9 गेंदें खेलीं। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहले विकेट के रूप में शुबमन गिल का विकेट गिरा, उसके बाद विराट कोहली आउट हुए जबकि तीसरे विकेट के रूप में श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौटे।
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 गेंदों का सामना किया लेकिन वो अपना खाता नहीं खोल पाए। रन बनाने से पहले कोहली चाहते थे कि वह क्रीज पर कुछ समय बिताएं और फिर चार्ज करें, लेकिन इंग्लिश गेंदबाज पहले पॉवरप्ले में पिच की नमी का पूरा फायदा उठाते हुए नजर आए और कोहली डेविड विली की गेंद पर अपना कैच मिड ऑफ पर खड़े बेन स्टोक्स को थमा बैठे। वनडे वर्ल्ड कप में ये पहला मौका था जब विराट कोहली डक पर आउट हो गए। इसी कड़ी में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हालांकि, कोहली इस विश्व कप में पहली बार डक पांच पारियों के बाद आउट हुए।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये 34वां मौका था जब कोहली डक आउट हुए और उन्होंने सचिन की बराबरी कर ली। सचिन भी 34 बार डक पर आउट हुए थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी जहीन खान थे जो 43 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह से आउट हुए थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा डक आउट होने वाले खिलाड़ी जहीर खान थे जो 43 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह से आउट हुए थे। वैसे इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली 11वीं बार डक आउट हुए।
अन्य न्यूज़