मुशीर खान ने U19 वर्ल्ड कप में मचाया गर्दा, इस मामले में की शिखर धवन की बराबरी

musheer khan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 30 2024 6:56PM

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में मुशीर खान ने 131 रनों की शानदार और यादगार पारी खेली। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 6 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 295 रन बनाए। सरफराज खान के भाई मुशीर खान इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में बारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में मुशीर खान ने 131 रनों की शानदार और यादगार पारी खेली। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 6 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 295 रन बनाए। सरफराज खान के भाई मुशीर खान इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में बारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। 

मुशीर इस पारी के साथ मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बैटर बन गए हैं। मुशीर का ये इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में दूसरा शतक था, एक अंडर 19 वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले मुशीर महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये कारनामा करने वाले शिखर धवन थे, जिन्होंने 2004 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाए थे। 

मुशीर के भाई सरफराज का एक दिन पहले ही इंडियन टेस्ट स्क्वॉड में सिलेक्शन हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए, जिसके चलते दोनों विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। केएल राहुल की जगह भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में सरफराज खान को चुना गया है। दो दिन के अंदर इस तरह से खान परिवार को दो बड़ी खुशखबरी मिली हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़