भारत दौरे से पहले टिम साउदी ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Tim southee
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 2 2024 2:20PM

टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टॉम लैथम कप्तानी करेंगे। लैथम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। लैथम ने इससे पहले 2020 और 2022 के बीच टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी।

श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टॉम लैथम कप्तानी करेंगे। लैथम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। लैथम ने इससे पहले 2020 और 2022 के बीच टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी। 

बता दें कि, साउदी ने 2022 में केन विलियमसन के बाद टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने 14 टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 6 जीत, 6 हार और दो मैच ड्रॉ रहे। न्यूजीलैंड ने गॉल में पहला टेस्ट कड़ा संघर्ष करते हुए गंवा दिया, लेकिन दूसरे टेस्ट में उसे एक पारी से हार झेलनी पड़ी। अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नोएड में मैच धुल गया था। वहीं उससे पहले कीवी टीम को 2 मैच में शिकस्त मिली। इसके बाद भी टीम 2 मैच हार गई। न्यूजीलैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आना है। 16 अक्टूबर से मैच होंगे। 

साउदी का खुद का फॉर्मे इस साल काफी चर्चाओं में रहा। उन्होंने अपने पिछले आठ टेस्ट मैचों में महज 12 विकेट ही झटके। हालांकि, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दोनों मैचों में खेले थे, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि भारत के खिलाफ सीरीज में वो नहीं खेलेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़