IND vs NZ: यशस्वी जायसवाल का नाया कारनामा, घरेलू मैदान पर कैलेंडर इयर में 1000 टेस्ट रन पूरे
भारतीय टीम ने लंच तक किसी तरह खुद को मैच में बनाए रखा है। टीम ने एक विकेट खोकर 81 रन बना लिए थे। इस दौरान टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है, और दिग्गजों के क्लब में एंट्री कर ली है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम ने लंच तक किसी तरह खुद को मैच में बनाए रखा है। टीम ने एक विकेट खोकर 81 रन बना लिए थे। इस दौरान टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है, और दिग्गजों के क्लब में एंट्री कर ली है। जायसवाल लंच के समय 46 और शुभमन गिल 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
भारतीय टीम ने 359 रन के जवाब में तेज शुरुआत की। 5.4 ओवर में टीम का स्कोर 34 के पार था। इसी समय पर रोहित शर्मा आउट हुए। उन्होंने 16 गेंदों में 8 रन बनाए। यहां से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला और लंच तक 12 ओवर में टीम का स्कोर 81 रन तक पहुंचाया।
यशस्वी जायसवाल ने छठे ओवर में 22 रन का आंकड़ा पार किया जिसके साथ घर पर उनके इस कैलेंडर इयर में 1000 टेस्ट रन पूरे हो गए। उनसे पहले भारत के केवल दो ही खिलाड़ी ये कारनामा कर पाए हैं। सुनील गावस्कर ने 1979 में और गुणप्पा विश्वनाम ने भी साल 1979 में ही घर पर 1000 टेस्ट रन बनाए थे।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे दिन के पहले ही घंटे में ऑलराउंडर कर दिया। रविंद्र जडेजा ने दिन की पहली सफलता टॉम ब्लंडेल को आउट करके दिलाई। विकेटकीपर बल्लेबाज 41 रन बना चुका था। वहीं इसके बाद मिचेल सैंटनर भी जडेजा का ही शिकार बने और केवल चार ही रन बना पाए।
अन्य न्यूज़