IND vs SA test: शतक जड़ने के बाद KL Rahul का छलका दर्द, कहा- तीन महीने पहले हर कोई...

KL Rahul
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 28 2023 1:30PM

केएल राहुल ने भारत के लिए शानदार शतक बनाया। उन्होंने इस दौरान पहली पारी में 101 रन जड़े। उनकी इस पारी के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लेकिन मैच के बाद राहुल का दर्द छलका है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में केएल राहुल ने भारत के लिए शानदार शतक बनाया। उन्होंने इस दौरान पहली पारी में 101 रन जड़े। उनकी इस पारी के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लेकिन मैच के बाद राहुल का दर्द छलका है। दरअसल, राहुल ने कहा कि आज लोग मेरी तारीफ कर रहे हैं लेकिन तीन महीने पहले तक हर कोई मुझे गाली दे रहा था। 

राहुल के लिए साल 2023 काफी खराब रहा। साल की शुरुआत में उन्हें टी20 टीम से खराब फॉर्म के कारण ड्रॉप किया गया। इसके बाद आईपीएल 2923 के दौरान वह चोटिल हो गए जिस कारण से उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल समेत कई मैच मिस किए। इस दौरान सोशल मीडिया पर राहुल को काफी कुछ सुनना पड़ा था। 

राहुल ने अपने बारे में कही गई बातों से निपटने के बारे में कहा कि, जाहिर तौर पर ये मुश्किल है। आपका अपना व्यक्तित्व और विशेषताएं हैं। जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो उन सभी को चुनौती मिलती है। एक व्यक्ति के रूप में एक क्रिकेट के रूप में आपको हर दिन हर पल चुनौती मिलती है। 

राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, सोशल मीडिया एक दबाव है। आज मैंने शतक बनाया है तो लोग गा रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं। तीन-चार महीने पहले हर कोई मुझे गाली दे रहा था। ये खेल का हिस्सा है, लेकिन मैं ये नहीं कह सकता कि ये आपको प्रभावित नहीं करता। ऐसा होता है। जितनी जल्दी आपको एहसास होगा कि इससे दूर रहना आपके खेल और आपकी मानसिकता के लिए अच्छा है। उतना ही बेहतर होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़