IND vs SA 1st test: सेंचुरियन में चमके KL Rahul, छक्का लगाकर पूरा किया आठवां टेस्ट शतक

 KL rahul
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 27 2023 3:09PM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के खिलाफ छक्का जड़ते हुए टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा।

सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के खिलाफ छक्का जड़ते हुए टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा। इस मैच में राहुल शुरू से ही लय में दिखाई दिए थे। 

दो साल पहले 2021 में जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तो केएल राहुल ने इसी मैदान पर एक शानदार शतक जड़ा था और भारत ने उस मुकाबले में 113 रन से जीत हासिल की थी। तेजी से 2 साल आगे बढ़ते हुए केएल राहुल ने अब नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई है। 

बता दें कि, राहुल ने 80 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में ही अपने शतक की और दौड़ पड़े। उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए शानदार छक्का जड़ा और 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जिसमें 14 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़