IND vs SA Boxing Day Test: शार्दुल ठाकुर हुए चोटिल, गेराल्ड कोएत्ज़ी की बाउंसर से लगी चोट
Kusum । Dec 26 2023 7:01PM
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए। उनके माथे पर बॉल से लगने से सूजन आ गई। दरअसल, सेंचुरियन सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे मुकाबले में भारत के 6 विकेट गिर जाने के बाद शार्दुल क्रीज पर आए।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए। उनके माथे पर बॉल से लगने से सूजन आ गई। दरअसल, सेंचुरियन सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे मुकाबले में भारत के 6 विकेट गिर जाने के बाद शार्दुल क्रीज पर आए। इस दौरान उन्हें अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी की बॉल सिर पर जा लगी और वह चोटिल हो गए।
सिर पर गेंद लगने के थोड़ी देर बाद शार्दुल ठाकुर के हाथ में भी चोट लगी, जिसके तुरंत बाद मैदान पर फिजियो को आना पड़ा। गनिमत ये रही की उनकी चोट गंभीर नहीं थी। बता दें कि, अफ्रीका के खिलाफ शार्दुल ने 33 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए और पवेलियन लौट गए।Shardul Thakur - THE FIGHTER 🦁🔥#WhistlePodu #IPL2024 #INDvsSA pic.twitter.com/xC35jC1phn
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) December 26, 2023
शार्दुल ठाकुर ने केएल राहुल के साथ 7वें विकेट के लिए साझेदारी की। दूसरे सत्र में भारत के जल्दी जल्दी विकेट गिर गए।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़