भारत ने दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, साउथ अफ्रीकी टीम के अरमान रह गए अधूरे
बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही अफ्रीकी टीम 169 रन ही बना पाई और खिताब से दूर हो गई।
भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना है। भारत ने पहली बार साल 2007 में ये ट्रॉफी जीती थी। इसी के साथ भारत तीसरी टीम बन गई है जिसने टी20 का खिताब दूसरी बार जीता है। उससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के काम कर चुके हैं। भारत ने साल 2013 से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे और 17 साल से चले आ रहे टी20 वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म कर दिया है।
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
डीकॉक और क्लासेन की बेहतरीन पारी
स्टब्स के आउट होने के बाद डिकॉक ने अपनी तूफानी पारी को जारी रखा और लगातार रन बनाते रहे। हेनरिक क्लासेन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में लंबे शॉट्स लगाने शुरू किए। डिकॉक खतरनाक होते दिख रहे थे। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसके बाद अर्शदीप सिंह ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर डिकॉक को डीप स्क्वायर लेग पर कुलदीप यादव को कैच दे बैठे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 31 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बना।
Virat Kohli scored a superb 7⃣6⃣ in the all-important Final & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia won the #T20WorldCup 2024 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/c2CcFqY7Pa#SAvIND | @imVkohli pic.twitter.com/V4kCJbrx4I
इसके बाद डेविड मिलर अभी बचे थे और भारत के लिए खतरा भी थे लेकिन बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओर की गेंद पर मिलर का हैरतअंगेज कैच लपकते हुए मैच में भारत की जीत लगभग पक्की कर दी। हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में बाकी रन बचा लिए और भारत को जीत दिलाई।
विराट कोहली की शानदार पारी
वहीं भारत की तरफ से जीत का हीरो और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली रहे। कोहली पूरे टूर्नामेंट में फेल रहे लेकिन फाइनल में उन्होंने 76 रन की अहम पारी खेली। उनकी ये पारी दबाव में आई। रोहित शर्मा 9 रन बनाकर दूसरे ओर में आउट हो गए। इसके बाद पंत बिना खाता खोले ही उल्टे पांव पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली के साथ अक्षर पटेल ने मिलकर 54 गेंदों में 72 रन की बेहतरीन साझेदारी की।
अक्षर पटेल अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 31 गेंदों में 47 रन की बेहतरीन और अहम पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार छक्के और एक चौका मारा।
शिवम दुबे ने दिया साथ
कोहली ने फिर शिवम दुबे के साथ मिलकर 57 रन जोडे़ और 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली के आउट होने के बाद दुबे भी आउट हो गए। उन्होंने 16 गेंदों में 27 रन बनाए। दुबे की पारी में तीन चौके और एक छ्कका शामिल रहा। वहीं हार्दिक पंड्या 5 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि रविंद्र जडेजा 2 रन ही बना पाए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट झटके। मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। दूसरी तरफ भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया।
CHAMPIONS!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
अन्य न्यूज़