IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रसिद्ध या मुकेश किसे मिलेगा मौका? रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन

mukesh Kumar  prasidh and rohit sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 25 2023 5:48PM

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए पेस अटैक तैयार करना अभी भी मुश्किल बना हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा ने खुद बताया कि प्लेइंग इलेवन में मुकेश कुमार या प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को चुनना काफी मुश्किल है।

मंगलवार को सेंचुरियन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। वहीं पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए पेस अटैक तैयार करना अभी भी मुश्किल बना हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा ने खुद बताया कि प्लेइंग इलेवन में मुकेश कुमार या प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को चुनना काफी मुश्किल है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि प्रसिद्ध और मुकेश दोनों में से एक को चुनना बहुत टफ कॉल है। हमें देखना होगा कि टीम को क्या चाहिए और पिच किस तरह से काम करेगी। दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं। 

रोहित ने कहा कि मुकेश मुझे काफी इंप्रेसिव लगा है। देखते हैं कि विकेट कैसा चलता है। सिराज और बुमराह हमारे पास मौजूद हैं, अब ये देखना जरूरी है कि मुकेश और प्रसिद्ध में से किस तरह का बॉलर हमें चाहिए। स्विंग चाहिए या सीमर चाहिए। या पीछे डालने वाला गेंदबाज चाहिए। आज हमें विकेट देखना था, लेकिन मौसम के कारण जाने का मौका नहीं मिला। शाम को मीटिंग है, उसमें डिस्कस करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़