45 महीने बाद टेस्ट वापसी करते ही छा गए वॉशिंगटन सुंदर, कीवी बल्लेबाजों को किया परास्त
वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा का ये मास्टरप्लान सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हिट नजर आया है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से कीवी बैटर्स को परेशान किया, उसे देखकर समझ आ गया कि रोहित और गंभीर ने क्या सोचकर सुंदर की टीम में एंट्री कराई थी।
भारत और न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा का ये मास्टरप्लान सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हिट नजर आया है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से कीवी बैटर्स को परेशान किया, उसे देखकर समझ आ गया कि रोहित और गंभीर ने क्या सोचकर सुंदर की टीम में एंट्री कराई थी।
सुंदर के कारण ही रचिन रविंद्र एक बार फिर बड़ी पारी खेलने की फिराक में लग रहे थे लेकिन 65 रनों के स्कोर पर सुंदर ने उनका आउट करके कीवी टीम के पिल्लर गिरा दिए।
कीवी टीम के शुरुआती तीन विकेट आर अश्विन ने चटकाए जबकि इसके बाद के सातों विकेट संदुर के खाते में गए। सुंदर ने जिस तरह से पांच बैटर्स को इस दौरान बोल्ड कर दिया, वह दिखाता है कि उनकी बॉलिंग में इस दौरान कितनी ज्यादा सटीकता थी सुंदर ने 23.1 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट चटकाए। इसमें रचिन, डेरेल मिचेल, टॉम ब्लंडल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल के नाम शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में ये पहला मौका है जब सुंदर ने पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। ये वॉशिंगटन का पांचवां टेस्ट मैच है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच 4 मार्च 2021 को खेला था।
अन्य न्यूज़