IND vs AUS W: भारत की वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका

 IND w vs AUS w
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 25 2023 7:16PM

28 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। वहीं बीसीसीआई ने सोमवार को वनडे और टी20 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 28 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। वहीं बीसीसीआई ने सोमवार को वनडे और टी20 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। 

महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए भारत की टीम की घोषणी की है। इस दौरान टी20 और वनडे में हरमनप्रीत कौर ही टीम की कप्तानी निभाएंगी। जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तानी करेंगी। दोनों सीरीज में ज्यादातर खिलाड़ी एक ही हैं। स्नेह राणा और हरलीन देओल वनडे स्क्वॉड में हैं लेकिन उन्हें टी20 में मौका नहीं दिया गया है। 

कनिका आहूजा और मिन्नू मणि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगी लेकिन वह वनडे स्क्वॉड में शामिल नहीं है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देओल। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयसंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़