U19 Women T20 WC: भारत ने श्रीलंका को 60 रनों से दी मात, तृशा ने की दमदार बल्लेबाजी

India beat sri lanka
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 23 2025 3:46PM

टीम इंडिया ने अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह से हराया है और भारत ने 69 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। टीम इंडिया के लिए गोंगाडी तृषा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 रन बनाए। भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 58 रन ही बना सकी।

भारत की वीमेंस अंडर 19 टीम ने कमाल कर दिया है। टीम इंडिया ने अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह से हराया है और भारत ने 69 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। टीम इंडिया के लिए गोंगाडी तृषा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 रन बनाए। भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 58 रन ही बना सकी। वहीं आयुषी शुक्ला ने भारत के लिए एक विकेट अपने नाम किया। 

वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। इस दौरान तृषा और कमलिनी ओपनिंग करने पहुंची। लेकिन कमलिनी कुछ खास नहीं कर सकीं और 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी। जबकि तृषा ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। सनिका चाल्के खात तक नहीं खोल पाईं। कप्तान निकी प्रसाद 11 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने 2 चौके लगाए। मिथिला विनोद ने 16 रनों का योगदान दिया। जबकि जोशिथा ने 14 रन बनाए। 

श्रीलंका की विमेंस अंडर 19 टीम भारत के लिए दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रन ही बना सकी। ओपनर संजना 5 रन बनाकर आउट हुईं तो निसंसला खाता तक नहीं खोल पाईं। कप्तान मनुडी ननयकारा 2 रन बनाकर आउट हुईं। हिरुनी हंसिका भी 2 रन बनाकर आउट हुईं। इस दौरान भारत के लिए शबनम ने घातक गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। परुनिका और जोशिथा ने भी 2-2 विकेट झटके।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़