भारत ने जीता तीसरा वनडे, इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से दी मात

निधि अविनाश । Mar 28, 2021 10:26PM
इस रोमाचंक मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज सेम करेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वहीं भारत के भुवनेश्वर कुमार ने इंगलैंड के खिलाफ 3 विकेट झटके।
भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां इंग्लैंड को सात रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित करने पर 48.2 ओवर में 329 रन बनाये। इंग्लैंड ने इसके जवाब में नौ विकेट पर 322 रन बनाये।
India win!
— ICC (@ICC) March 28, 2021
Natarajan gives away just six runs in the final over, giving his team a seven-run victory.
It means India take the ODI series 2-1! 🏆 pic.twitter.com/Au4lyUs2EM
इस रोमाचंक मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज सेम करेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वहीं भारत के भुवनेश्वर कुमार ने इंगलैंड के खिलाफ 3 विकेट झटके।