IPL 2022: दिलचस्प हुई Playoff की जंग, राजस्थान की जीत और लखनऊ की हार ने बदल दिया पूरा समीकरण

lucknow supergiants
ANI
अंकित सिंह । May 16 2022 12:11PM

रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को लखनऊ सुपरजाइंट्स हार गई। यह लगातार लखनऊ सुपरजाइंट्स की दूसरी हार थी। लखनऊ सुपरजाइंट्स 16 अंकों के साथ बनी हुई है। लेकिन राजस्थान ने लखनऊ को हराने के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

आईपीएल 2022 में लीग मैचों का रोमांच अपने चरम पर है। सबकी निगाहें इस बात पर है कि आईपीएल की टॉप 4 टीमें कौन सी होगी। अब तक के हिसाब से देखें तो 2 टीम में आईपीएल में सबसे मजबूत मानी जा रही थी। एक थी गुजरात टाइटंस और दूसरी लखनऊ सुपरजाइंट्स। गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। लेकिन अभी भी दूसरे, तीसरे और चौथे पोजीशन के लिए लगभग 5 टीमों के बीच लड़ाई है। दरअसल, रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को लखनऊ सुपरजाइंट्स हार गई। यह लगातार लखनऊ सुपरजाइंट्स की दूसरी हार थी। लखनऊ सुपरजाइंट्स 16 अंकों के साथ बनी हुई है। लेकिन राजस्थान ने लखनऊ को हराने के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। राजस्थान और लखनऊ के पास 16-16 अंक हैं लेकिन रन रेट के हिसाब से राजस्थान आगे हैं। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की हार पर बोले कप्तान राहुल, सलामी बल्लेबाजों को अहम भूमिका निभानी होगी

अब सवाल यह है कि क्या प्लेऑफ की राह लखनऊ के लिए मुश्किल हो जाएगी? हालांकि यह बात भी सच है कि अगर लखनऊ अपना आखिरी मुकाबला भी हार जाती है तो भी वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी। प्लेऑफ के लिए तीन टीमों के बीच जबरदस्त लगाई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स लगातार प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। बेंगलोर के पास अभी 14 अंक है और एक मैच बचे हुए हैं। बेंगलोर अपना आखिरी मैच जीतती भी है तो उसके पास 16 अंक होंगे। लेकिन पॉइंट टेबल में रन रेट के हिसाब से वह लखनऊ से नीचे रहेगी। दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के पास 12 अंक हैं। वहीं पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। आज पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला है और इस मुकाबले के बाद यह भी तय हो जाएगा कि प्लेऑफ की उम्मीदें अभी किस टीम के लिए बची हुई है। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022। राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचना तय ! लखनऊ के खिलाफ दर्ज की 24 रनों की जीत

प्लेऑफ की रेस से मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही बाहर हो चुकी हैं। हालांकि, दिलचस्प समीकरण यह भी है कि दिल्ली और पंजाब की टीम एक मैच जीतकर भी प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं। बशर्ते आरसीबी अपना आखिरी मैच हार जाए। जबकि लखनऊ अपना आखिरी मैच हारकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। आपको बता दें कि जिन टीमों ने आईपीएल का खिताब जीता है, वह इस वक्त प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। मुंबई में सबसे ज्यादा पांच बार यह खिताब जीता है लेकिन प्लेऑफ से बाहर है जबकि चेन्नई ने 4 बार खिताब जीता है लेकिन प्लेऑफ से बाहर है। वही कोलकाता और हैदराबाद की आईपीएल की चैंपियन रही है लेकिन फिलहाल दोनों टीमें प्लेऑफ से बाहर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़