पूर्व पाक कप्तान ने भारत पर लगाए आरोप, कहा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाजों ने की गेंद से छेड़छाड़
भारत और ऑस्ट्रेलिया के ही सेंट लूसिया में हुए मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 24 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में तेज गेदंबाज अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इंजमाम ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बोलते हुए अर्शदीप के डाले गए 16वें ओवर पर सवाल उठाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से पाकिस्तान टीम बाहर हो गई थी। जिसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट शुरू हुई और वो बोखलाहट अभी तक खत्म नहीं हुई है। टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन को देख कर पाकिस्तान में हर कोई हैरान है। लेकिन कुछ लोगों को भारत की जीत पच नहीं पा रही है, इसीलिए पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम उल हक ने अब नया विवाद छेड़ दिया है। दरअसल, इंजमाम ने भारत पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पूर्व कप्तान का मानना है कि अंपायर को भारत के मैचों में अपनी आंखे खुली रखनी चाहिए।
इंजमाम ने अर्शदीप पर लगाए आरोप
भारत और ऑस्ट्रेलिया के ही सेंट लूसिया में हुए मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 24 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में तेज गेदंबाज अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इंजमाम ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बोलते हुए अर्शदीप के डाले गए 16वें ओवर पर सवाल उठाए हैं।
इंजमाम उल हक ने कहा कि, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि अर्शदीप सिंह 15वां ओवर जिस समय कर रहा था, उस समय रिवर्स स्विंग हो रहा था। नई गेंद के सात ये जल्दी नहीं है? क्योंकि गेंद 12वें, 13वें ओवर तक रिवर्स करने लगा था। क्योंकि जब वह 15वां ओवर करने आया था तो उसका रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था। तो अंपायर को यहां भी आंखे खुली रखनी चाहिए।
बता दें कि, पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज मैच से ही बाहर हो गई थी। इस दौरान पाकिस्तान टीम महज दो ही मुकाबले जीत पाई, जबकि पहले यूएसए और फिर भारत से हुई हार झेलनी पड़ी।
अन्य न्यूज़