खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से

IPL 2018, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians match preview
[email protected] । Apr 23 2018 2:48PM

पांच मैचों में चार गंवाने वाली गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना कल आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा तो उसके सामने खोयी लय हासिल करके जीत की राह पर लौटने की कड़ी चुनौती होगी।

मुंबई। पांच मैचों में चार गंवाने वाली गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना कल आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा तो उसके सामने खोयी लय हासिल करके जीत की राह पर लौटने की कड़ी चुनौती होगी। मुंबई को शुरूआती तीन मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद उसने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराया। राजस्थान रायल्स ने हालांकि कल उसे आखिरी ओवर में तीन विकेट से हराकर दबाव में डाल दिया।

मुंबई के लिये सूर्यकुमार यादव ने अभी तक सभी मैचों में रन बनाये है और इस सत्र में 200 रन पूरे करने से सिर्फ चार रन पीछे हैं। रोहित शर्मा आरसीबी के खिलाफ 94 रन के अलावा किसी मैच में अच्छी पारी नहीं खेल सके हैं जिससे मुंबई के प्रदर्शन का ग्राफ गिरा है। उन्हें कल के मैच में अपने करिश्माई कप्तान से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। प्लेआफ चरण से पहले अब नौ मैच ही बाकी है लिहाजा मुंबई को कम से कम सात जीतने होंगे और उसके लिये शुरूआत कल के मैच से ही करनी होगी।

दूसरी ओर लगातार हार के बाद सनराइजर्स भी शीर्ष स्थान से खिसक गए हैं और उनकी नजरें भी फिर नंबर वन पर लौटने पर लगी होंगी। मुंबई की चिंता का सबब वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड का खराब फार्म भी है जो पांच मैचों में 54 रन ही बना सके हैं। इस मैच में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है। हार्दिक और कृणाल पंड्या भी बल्ले के जौहर नहीं दिखा सके हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजूर रहमान ने प्रभावित किया लेकिन मिशेल मैक्लीनागन महंगे साबित हुए । पंड्या भाइयों ने गेंद से भी निराश किया।

सनराइजर्स ने शुरूआत लगातार तीन जीत के साथ की लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे हराकर अंकतालिका में नीचे खिसका दिया। कप्तान केन विलियमसन शानदार फार्म में है और पांच मैचों में 230 रन बना चुके हैं। शिखर धवन समेत बाकी बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका है। रिधिमान साहा ने अभी तक सिर्फ 62 रन बनाये हैं।गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार प्रभावी रहे हैं लेकिन बाकी गेंदबाजों को भी उनका साथ देना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़