IPL 2024 Auction: इन 5 स्टार खिलाड़ियों पर लग सकती है नीलामी में बड़ी बोली, खरीदारों में मच सकती है होड

IPL 2024 Auction Rachin ravindra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 22 2023 4:40PM

हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की आईपीएल नीलामी में जबर्दस्त मांग देखने को मिल सकती है। सभी 10 आईपीएल टीमें वर्ल्ड कप के स्टार खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ में होंगी।

वर्ल्ड कप खत्म हुआ अब क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2024 का बेसब्री से इंतजार है। वहीं आईपीएल 2024 सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। इस बार नीलामी केवल एक दिन में होगी। हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की आईपीएल नीलामी में जबर्दस्त मांग देखने को मिल सकती है। सभी 10 आईपीएल टीमें वर्ल्ड कप के स्टार खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ में होंगी। 

वनडे वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने वाले इन 5 विदेशी खिलाड़ियों को इस बार बड़ा आईपीएल करार मिल सकता है। 

रचिन रविंद्र  

वर्ल्ड कप से पहले रचिन रविंद्र को इंटरनेशनल क्रिकेट में  टॉप ऑर्डर में बैटिंग कोई अनुभव ही नहीं था। लेकिन वर्ल्ड कप के पहले होम मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद रविंद्र को सफलता मिलती रह गई। इस दौरान उन्होंने 10 मैचों में 3 शतकों की मदद से 578 रन बनाए। रविंद्र ने डेब्यू वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना दिया। आईपीएल 2024 नीलामी में रचिन रविंद्र को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लग सकती है। 

 गेराल्ड कोएत्जी

23 साल के इस गेंदबाज ने अपना पहला वर्ल्ड कप खेलते हुए कगिसो रबाडा और लुंगी एंगीडी जैसे अनुभवी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। कोएत्जी 20 विकेट लेते हुए एक वर्ल्ड कप एडिशन में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 

कोएत्जी के खतरनाक पेस ने मिडिल ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला पेसर बना दिया। मिडिल ओवरों में कोएत्जी ने 6.16 के इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए और इस फेज में एडम जंपा के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे कामयाब गेंदबाज रहे। बल्ले से भी कोएत्जी ने कुछ अच्छी पारियां खेलीं गेराल्ड किसी भी आईपीएल टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। 

3 डेरिल मिशेल

मिडिल ऑर्डर के इस किवी बल्लेबाज ने एंकर और आक्रामक दोनों ही भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने दो शतक लगाए, दोनों भारत के खिलाफ और दोनों बार दो विकेट जल्दी गिरने के बावजूद टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मिशेल ने साथ ही स्पिन के खिलाफ 106.84 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो उन्हें भारतीय कंडिशन में एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। 

 

4. दिलशान मदुशंका

बाएं हाथ का ये श्रीलंकाई पेसर की शायद अपनी टीम के वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन में एकमात्र बेहतरीन उम्मीद बनकर उभरा। 9 मैचों में 21 विकेट लेकर मुदशंका टूर्नामेंट के तीसरे सबसे कायमाब गेंदबाज रहे और उन्होंने खासतौर पर नई गेंद से प्रभावितक किया। मदुशंका ने पहले पावरप्ले में 5.13 रन प्रति ओवर खर्च करते हुए 9 विकेट झटके। 

23 साल का ये पेसर पहले भी आईपीएल में डिमांड में रहा है और इस बार की आईपीएल नीलामी में भी कई टीमें उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं। 

5.रहमानुल्लाह गुरबाज

वहीं अफगानिस्तान के ऑलराउंडर आईपीएल करार हासिल करने मामले में हमवतन राशिद खान और रहमानुल्लाह गुरबाज के नक्शेकदम पर चल सकते हैं। वर्ल्ड कप 353 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट के साथ, उमरजई ने ऑलराउंडर के रूप में छाप छोड़ी। वह बैट और गेंद दोनों से अपना योगदान दे सकते हैं। गुरबाज स्ट्राइक रोटेट करने और मिडिल ऑर्डर में लंबे हिट लगाने की क्षमता वाले इस गेंदबाज ऑलराउंडर को खरीदने के लिए आईपीएल टीमों के बीच होड़ लग सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़