Irfan Pathan का Pak PM पर जबरदस्त पलटवार, भारत की हार पर किया था तंज वाला ट्वीट

irfan and shehbaz
ANI
अंकित सिंह । Nov 12 2022 5:09PM

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि इस संडे को 152/0 और 170/0 का होगा। आपको बता दें कि भारत इंग्लैंड के हाथों इस बार 10 विकेट से हारा जबकि टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि भारत इंग्लैंड के हाथों हारकर फाइनल मुकाबले से बाहर हो गया। भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने भारत के लिए लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इसी को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि इस संडे को 152/0 और 170/0 का होगा। आपको बता दें कि भारत इंग्लैंड के हाथों इस बार 10 विकेट से हारा जबकि टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का दावा, पाकिस्तान के पास भारत से बेहतर गेंदबाज

इसी को लेकर शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया था। अब शहबाज शरीफ को भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने जोरदार जवाब दिया है। इरफान पठान साफ तौर पर कहा कि आपको दूसरे की तकलीफ में खुशी मिलती है इसीलिए आप मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं देते। अपने ट्वीट में इरफान पठान ने लिखा कि आप में और हम में फ़र्क यही है। हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरे के तकलीफ से। इस लिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है। आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप का खिताब 2009 में जीता था जबकि इंग्लैंड ने 2010 में जीता था।

इसे भी पढ़ें: T20 WC 2022 को रविवार को मिलेगा नया विजेता, बारिश ने धोया मैच तो जानें क्या होगा

टी20 विश्व कप फाइनल

कप्तान बाबर आजम की निगाहें रविवार को यहां टी20 विश्व कप फाइनल में फॉर्म में चल रही इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाकर पाकिस्तान क्रिकेट के ‘हॉल ऑफ फेम’ में महान क्रिकेटर इमरान खान के साथ शामिल होने पर लगी होंगी। हालांकि 2009 की चैम्पियन का फाइनल तक का सफर किसी रोमांचक ‘स्क्रिप्ट’ से कम नहीं रहा जिसमें वह टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में बाहर होने के करीब पहुंच गये थे जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और जिम्बाब्वे से मिली मनोबल गिराने वाली हार का अहम योगदान रहा। पर टूर्नामेंट के दूसरे हफ्ते में पाकिस्तान ने नाटकीय वापसी की और दक्षिण अफ्रीका पर जीत से उम्मीदें बढ़ा दीं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़