3 महीने बाद Ishan Kishan ने की मैदान पर वापसी, बनाए महज 19 रन

Ishan Kishan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 28 2024 1:10PM

मंगलवार को ईशान ने डीवाई पाटिल कप 2024 रुट मोबाइल लिमिटेड के खिलाफ आरबीआई का नेतृत्व किया। करीब तीन महीने बाद ईशान किशन मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने पिछले साल अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले तीन महीने बाद क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। मंगलवार को ईशान ने डीवाई पाटिल कप 2024 रुट मोबाइल लिमिटेड के खिलाफ आरबीआई का नेतृत्व किया। करीब तीन महीने बाद ईशान किशन मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने पिछले साल अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। 

डीवाई पाटिल टी20 कप में आरबीआई के लिए खेलते हुए ईशान ने विकेटकीपिंग की, एल्कीन बल्लेबाजी में वह कमाल करने में असफल रहे और 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। ऐसे में ईशान चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में नाकामयाब रहे। 

ईशान ने कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के बावजूद रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाए रखी। जिसके बाद उनके केंद्रीय अनुबंध को खत्म करने की खबरें भी सामने आने लगी। 

वहीं बता दें कि, उन्होंने अपने ब्रेक के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग की और जिम में समय बिताया, जिससे घरेलू प्रतिबद्धताओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े हो गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़