किशन ने धमाकेदार प्रदर्शन के लिये रोहित को श्रेय दिया

Ishan Kishan credits Rohit Sharma, MS Dhoni after blistering knock at Eden Gardens
[email protected] । May 10 2018 5:25PM

युवा क्रिकेटर ईशान किशन ने विस्फोटकीय पारी खेलकर बीती रात मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका अदा की और उन्होंने इसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को दिया जिन्होंने उनकी लगातार विफलताओं के बावजूद उनका समर्थन जारी रखा।

कोलकाता। युवा क्रिकेटर ईशान किशन ने विस्फोटकीय पारी खेलकर बीती रात मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका अदा की और उन्होंने इसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को दिया जिन्होंने उनकी लगातार विफलताओं के बावजूद उनका समर्थन जारी रखा। किशन ने बीती रात महज 21 गेंद 62 रन की पारी खेली जिससे मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रन से मात दी। किशन ने कहा, ‘‘रोहित भइया ने मुझे कहा कि अपना सर्वश्रेष्ठ करो। जब आपका कप्तान और साथी खिलाड़ी आपका समर्थन करते हैं और कहते हैं कि अपना नैसर्गिक खेल खेलो तो यह शानदार है।’’ मुंबई इंडियंस ने नौ ओवर में 62 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे, तब किशन को बल्लेबाजी के लिये भेजा गया। उन्होंने कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनील नारायण जैसे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए गत चैम्पियन को छह विकेट पर 210 रन बनाने में मदद की।

किशन ने कहा, ‘‘कोच ने भी टाइम आउट में कहा कि जैसा खेलते हो, वैसा ही खेलो। हमें आज कुछ अच्छे हिट चाहिए। रोहित भइया ने भी यही कहा कि तुम अच्छा हिट कर सकते हो, बस गेंद पर ध्यान रखो और लय के हिसाब से खेलो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे जानते थे कि अगर मैं क्रीज पर बना रहूंगा तो मैं काफी रन जुटा सकता हूं।’’ किशन ने 14 वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़े और 17 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो सत्र का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी द्वारा मशहूर किया गया ‘हेलीकाप्टर शाट’ भी लगाया। किशन ने कहा, ‘‘वह महान हैं। धोनी भाई ने भी मुझे काफी टिप्स दिये हैं। वह मुझे कहते हैं कि हालात देखो और अपनी पारी आगे बढ़ाओ। जब ये खिलाड़ी मुझसे ऐसी बात करते हैं तो मैं आत्मविश्वास से भर जाता हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़